जब कभी Android पर Videos Play करने की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जिस Application का ख्याल आता है उसका नाम है MX Player, क्योंकि MX Player में हमें बहुत ज्यादा Features मिल जाते हैं जो उसे अन्य Video Player से अलग बनाते हैं जैसे कि हमारे File Manager में सभी उपलब्ध Videos को एक जगह Show करना इसके साथ ही नए Videos के लिए New Tag के साथ वीडियो को दिखाना इत्यादि।
MX Player के इन features की वजह से हमे कई बार समस्या भी हो सकती है। जैसे की अगर कोई दूसरा व्यक्ति हमारा Mobile लेता है और Videos Play करने के लिए Direct MX Player Application मे Enter करता है तो उसके सामने वो विडियो भी आ जाते हैं जो हम उसे नही दिखाना चाहते हैं। जैसे की हमारे Whatsapp मे अलग अलग तरीके के videos आते रहते हैं। इसके अलावा यदि हमारा कोई प्राइवेट विडियो भी है तो वो भी user के सामने आ जाता है। तो इसके लिए हमें अपने Private Videos को Hide करने की जरूरत होती है। इस Article मे हम जानेगे कि MX Player में Videos को कैसे Hide करें ताकि कोई Second Person हमारे Private Videos को ना देख सके।
MX Player में Videos को कैसे Hide करें
अगर आप सिर्फ किसी विडियो को छिपाना चाहते हैं तो आप इस की Help से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं इसके लिए आपको 2 steps को Follow करना है। (How to Hide Videos in MX Player in Hindi)
1. File को Rename करके ( Rename the File)
किसी एक Video को Hide करने के लिए हमें उस Video File को Rename करना है। जिससे वह आसानी से MX Player से छिप जाएगा।
- सबसे पहले हमें जिस Video को छिपाना है हम उसे File Manager में ढूंढते हैं और उस पर Long Tap करके Select करते हैं।
- अब हमें File Rename का Option मिलता है और
- Simply हमें File Nme में सबसे पहले डॉट(.) Add (जोड़) देना होता है जिससे वह आसानी से MX Player और File Manager मे Hide (छिप) जाता है।
2. Settings को Change करके ( Tweak the Settings )
- सबसे पहले हमें MX Player Application को Open करना है और सबसे ऊपर Right Side में Three Dots (थ्री डॉट्स) पर Tap (टच) करना है।
- जिससे हमे Settings का Option दिखेगा, अब हमें सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करना है।
- इसके बाद हमें लिस्ट का ऑप्शन दिखेगा, हमें List Option पर Click करना है।
- अब हमारे सामने New Screen पर बहुत सारे Option दिखेंगे। हमें स्क्रॉल डाउन (नीचे जाना है) करके नीचे स्कैन (Scan) पार्ट के Hidden Files And Folder (हिडेन फाइल्स एंड फोल्डर) के सामने लगे टिक मार्क को हटा देना है।
MX Player मे Folder कैसे Hide करें
अगर आप कुछ Videos ही छिपाना चाहते हैं तो आपके लिए ऊपर बताई गयी टिप्स महत्वपूर्ण है लेकिन अगर आप कोई Complete Folder ही छिपाना ( Hide) करना चाहते हैं तो आप आगे का Article भी Read करें।
जैसा की मेरे साथ अक्सर होता है कि कुछ Whatsapp Groups मे ऐसे Videos आते रहते हैं जिनहे मैं दूसरों के साथ Share नही कर सकता हूँ। अब इस स्थिति मे मुझे Whatsapp Videos का Folder ही MX Player app से Hide करना पड़ता है क्यूंकी अगर मेरा Phone कोई ले और Videos देख ले तब तो मेरी Watt ही लग जाएगी।
अगर आपके साथ भी ऐसा है या आप के मोबाइल Phone मे कोई प्राइवेट विडियो का फोंल्डर है तो मैं यही Suggest करूंगा कि आप उस Folder को MX Video Player से छिपा करके रखें ताकि आपकी इज्ज़त बरकरार रहे। 🙋
चलिए जानते हैं MX Player मे Video Folder कैसे Hide करें (छिपाएँ)।
(How to Hide Folders in MX Player in Hindi)
How to Hide Videos Folder in MX Player in Hindi |
- सबसे पहले आपको MX Player App Open करना है। इसके बाद आपको ऊपर दाहिने कोने मे दिख रहे Three Dots पर टैप करना है। इसके बाद आपको View का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस पर टैप करना
- अब आगे आपको All Folders का Option दिखेगा आपको इसे On रखना है।
- बस अब आपको जो Folders Hide करना है / छिपाना है। उनको Long टैप करके select करके Right Side मे दिख रहे Three Dots ( 3 बिन्दुओं) पर टैप करना है। अब आपको Hide (हाइड) का ऑप्शन दिख जाएगा, इस पर टैप करना है। अब आपके Folder MX Player से छिप चुके हैं।
अब आप आसानी से बिना किसी डर के किसी भी Second Person को Mobile Phone दे सकते हैं। अगर वो MX Player को Open करके Videos play करता है। तो आपके Private Videos को नही देख सकता है। तो अब आपको अच्छी तरह पता चल गया होगा की आपको MX Player से Videos और Folders को कैसे Hide करना है। इसके संबंध मे कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें बेझिझक Comment कर सकते हैं।